महाराष्ट्र सरकार ने जियो टीवी के प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किए 12 शैक्षणिक चैनल

By: Ankur Fri, 24 July 2020 3:42:44

महाराष्ट्र सरकार ने जियो टीवी के प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किए 12 शैक्षणिक चैनल

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन किया गया था और स्कूलों को बंद कर दिया गया था। कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार हैं जिसके चलते स्कूल नहीं खोले गए हैं। देश में सबसे ज्यादा हालात महाराष्ट्र राज्य के बिगड़े हुए हैं। ऐसे में स्कूल बंद हैं और स्टूडेंट्स की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने जियो टीवी के प्लेटफॉर्म पर 12 शैक्षणिक चैनल चार माध्यमों में शुरू किए हैं। सूबे की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने अपने ट्वीट के जरिए इन चैनलों के लॉन्च की खबर साझा की है। उन्होंने लिखा है कि महाराष्ट्र एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने चार माध्यमों में शैक्षणिक चैनल शुरू किए हैं। जियो टीवी पर तीसरे से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 12 चैनल पेश किए गए हैं।

इतना ही नहीं, बल्कि स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने चार यूट्यूब चैनल भी शुरू किए हैं। ये चार चैनल मराठी और उर्दू में हैं। जिसकी पुष्टि शिक्षा मंत्री गायकवाड़ ने की है। ये चैनल सूबे में पहली से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों को शिक्षा देंगे। मराठी और उर्दू के बाद इनको हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में भी पेश करने की योजना है।

गौरतलब है कि इससे पहले सूबे में पांच जुलाई को स्कूली शिक्षा के लिए तीन चैनल पेश किए गए थे। ये चैनल रिलायंस जियो टीवी और जियो सावन पर पेश किए गए थे। इन चैनलों के जरिए दसवीं कक्षा के मराठी एवं अंग्रेजी विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही बारहवीं साइंस के विद्यार्थियों को भी शिक्षा दी जाएगी। इन चैनलों के जरिए मराठी और अंग्रेजी के दसवीं के छात्रों के लिए ज्ञानगंगा नामक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र के साथ ही तमिलनाडु ने भी एक अगस्त से स्कूलों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए 14 चैनल लॉन्च किए हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति के चलते सभी स्कूल, कॉलेज एवं उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम के जरिए शिक्षा दी जा रही है ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो।

ये भी पढ़े :

# बेंगलुरु / कोरोना रिपोर्ट न होने की वजह से अस्पतालों ने डॉक्टर को भर्ती करने से किया इनकार, हुई मौत

# मोदी सरकार ने बदला बाइक पर बैठने का तरीका, जारी किए ये नियम

# राजस्थान / अब सरकार और राजभवन के बीच शुरू हुई जंग, CM गहलोत ने राज्यपाल पर लगाए बड़े आरोप

# रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, अब ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की मिलेगी सटीक जानकारी

# कोरोना संकट / 15 अगस्त को लाल किले पर इस बार होगा अलग नजारा, PPE किट में पुलिस, 250 के करीब गेस्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com